फरवरी का माह चल रहा है, और जल्द ही मार्च का महीना आ जायेगा | ये महीना छात्रों के लिए बेहद ख़ास होता है, क्योंकि तमाम परीक्षाएं इसी माह में होती है | मार्च को नजर में रखकर ही छात्र पढ़ाई लिखाई में लगे रहते है, क्योंकि ये माह उनकी मेहनत की परीक्षा का माह होता है | ये बात तो सभी जानते है कि मेहनत ही सफलता की कुंजी है | लेकिन भाग्य और किस्मत जैसी चीजों को भी नकारा नहीं जा सकता है |
कई छात्र मेहनत तो खूब करते है, लेकिन परीक्षा में अपने प्रदर्शन को लेकर तनावग्रस्त हो जाते है | ज्योतिष में बताया गया है कि यदि ग्रह नक्षत्र उचित स्थिति में ना हो तो मेहनत भी काम नहीं आती है | ऐसे में जो विद्यार्थी अपनी परीक्षा और परिणाम को लेकर चिंतित है, उनके लिए हम कुछ उपाय लेकर आये है, जिनसे उनकी चिंता दूर होगी, परीक्षा में प्रदर्शन सुधरेगा |
हिन्दू धर्म से संबंध रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति या परिवार के इष्टदेव होते है | ऐसे में आप अपने इष्टदेव की प्रार्थना करे, आप लगातार 5 सोमवार तक अपने इष्टदेव के समक्ष दीप प्रज्वलित करे | इससे आपको अवश्य ही मानसिक शांति मिलेगी | ऐसा बताया जाता है कि इससे सभी परेशानियां भी दूर होगी |
ज्योतिष में बताया गया है कि प्रत्येक राशि पर ग्रहो का प्रभाव होता है | यदि ये ग्रह अनुकूल स्थिति में ना हो तो परिस्थितियां कभी आपके पक्ष में नहीं रहती है | इसीलिए ऐसी स्थिति से बचने के लिए देव वृक्ष यानी केले, पीपल या बरगद के समक्ष दीपक जलाये | इससे सकारात्मकता आएगी, तनाव से मुक्ति मिलेगी और परीक्षा में भी अनुकूल फल मिलेंगे |
वैसे इन सब के अलावा शास्त्रों में पढाई करने के सही तरीको को लेकर भी कई बाते बताई गयी है | पढ़ने के लिए सुबह का समय सबसे उपयुक्त माना गया है, साथ बताया गया है कि पूर्व दिशा की ओर मुख करके पढाई करनी चाहिए | इससे स्मरण शक्ति बढ़ती है |