भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पटना स्थित परिसर से काले पत्थर से निर्मित भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति चोरी हो गई। एएसआई, पटना ने इसकी सूचना नई दिल्ली कार्यालय को दी। विभाग की वरिष्ठ अधिकारी गौतमी भट्टाचार्य ने बताया, घटना 25-26 दिसंबर की दरमियानी रात को हुई। इस सिलसिले में विक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस बीच, पूर्वी चंपारण के खेडा में राम जानकी मंदिर से चोरों ने सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली। यह घटना रविवार की है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोमवार को जब वह मंदिर में साफ-सफाई के लिए पहुंचा तो वहां दो मूर्ति गायब थी।