पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को लुधियाना इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेय़रमैन रमन बालासुब्रह्रमण्यम एवं कार्यकारी अधिकारी कुलजीत काैर, एसडीओ अंकित नारंग, सेल्स क्लर्क प्रवीण कुमार, क्लर्क गगनदीप और चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीए को गिरफ्तार कर लिया गया है।
विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो की तरफ से एलआईटी के जूनियर सहायक हरमीत सिंह एवं कार्यकारी अधिकारी कुलजीत काैर को रिश्वतखोरी के मामले में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते 14 जुलाई को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच के दाैरान पता चला कि आरोपियों ने एसबीएस नगर में प्लाटों के आवंटन में भ्रष्टाचारपूर्ण कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेकर प्लांट आवंटन किया।