पंजाब के पूर्व एडीजीपी राकेश चंद्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। राकेश के मोहाली के नजदीक नयागांव स्थित फार्म हाऊस पर विजिलेंस की टेक्निकल टीम ने छापेमारी की है। टीम के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।
शिवालिक पहाडि़यों में कई एकड़ में बने इस आलीशान फार्म हाउस कम रिजार्ट के संबंध में एक आरोप है कि वन विभाग की जमीन पर कब्जा करके इसे बनाया गया है। इस आलीशान रिजार्ट में एक मुख्य इमारत के अलावा कई हट्स भी बनाए गए हैं। छापेमारी के दाैरान राकेश चंद्रा खुद फार्म हाउस में माैजूद हैं और उनके मुताबिक सारा निर्माण कानून के अनुसार हुआ है और कुछ भी गलत नहीं हुआ है। विजिलेंस की तरफ से जमीन की मलकीयत के अतिरिक्त जमीन की खरीद, जमीन पर किए गए आलीशान निर्माण व सजावट पर हुए खर्चे का ब्याैरा भी विजिलेंस एकत्र कर रही है। पता चला है कि ये सारी जांच एक शिकायत के आधार पर की गई है।