Breaking News

पंजाबवासी 72 घंटे में हटा लें सोशल मीडिया पर अपलोड गन कल्चर को प्रमोट करने वाली सामग्रीः डीजीपी गाैरव यादव

पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने ट्वीट करके सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपलोड किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को स्वैच्छा से हटा लें। दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं कि अगले 3 दिन तक पंजाब में हथियारों को प्रमोट करने के मामलों में एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी ताकि लोग अपने ताैर पर गन कल्चर से जुड़ी सामग्री हटा सकें। लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग जिन्होंने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड की है उन्हें निर्धारित समय के भीतर हटा लें। तीन दिन तक कोई सबंधित एफआईआर नहीं की जाएगी।

बता दें, पंजाब में गन कल्चर पर रोक लगाने के लिए पुलिस एक्शन में है, लेकिन इसी बीच गलती से एक बच्चे पर भी एफआइआर कर दी गई। इसके बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है।

वैसे पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की हिदायतों के बाद सोशल मीडिया पर गन कल्चर को प्रमोट करने वाली तस्वीरों के खिलाफ पंजाब पुलिस लगातार मामले दर्ज कर रही है। लेकिन कुछ लोग अपनी रंजिश निकालने के लिए मुख्यमंत्री की इस घोषणा का गलत प्रयोग कर रहे हैं। पुलिस ने ऐसे लोगों को सावधान रहने की हिदायत की है।