Breaking News

‘पंगा गर्ल’ ने ‘राक्षसों’ के लिए पोस्ट की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट, कंगना ने खुद को बताया राम भक्त

बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) से लोगों ने उनके कोविड निगेटिव होने का सबूत मांगा तो ‘पंगा गर्ल’ ने भी अपने स्टाइल में टेस्ट रिपोर्ट सोशल मीडिया पर साझा कर लोगों की बोलती बंद कर दी। ज्यादातर सोशल मीडिया (Social Media) पर सक्रिय रहने वालीं कंगना ने खुद को ‘राम भक्त (Ram Bhakt)’ बताया और कोविड रिपोर्ट मांगने वालों को ‘राक्षस (Demon)’ बताते हुए रिपोर्ट साझा की है।

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ऐसे लोगों को मुहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कोविड रिपोर्ट साझा करते हुए लिखा- ‘सभी राक्षस जो मेरी रिपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि वे जैसे हैं, उन्हें दुनिया वैसी ही दिखती है, उनके लिए ये रही रिपोर्ट… ‘एक राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलता’… श्री राम।’

असल में, कोविड की इस दूसरी लहर में एक्ट्रेस कंगना रनौत भी संक्रमित हो गई थीं। 8 मई को उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर दी थी। लगभग 10 दिनों के बाद उन्होंने फैंस को बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी है।

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut shares Covid 19 report, Kangana Ranaut shares Covid 19 negative report for demons, Kangana Ranaut says Ram Bhakt never lies, Kangana Ranaut Post, Social Media, Viral Post, कंगना रनौत, कंगना रनौत ने पोस्ट की कोविड टेस्ट रिपोर्ट, राम भक्त झूठ नहीं बोलताअपने पहले पोस्ट में कंगना ने लिखा था कि उन्होंने कोरोना को कैसे हराया, इस पर बहुत कुछ कहना चाहती हैं, मगर नहीं कहेंगी। मगर इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि कोविड के दौरान उन्होंने क्या-क्या किया।

इसी वीडियो को देखने के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी थी और सबूत मांगने लगे थे, जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की।

इस वीडियो में एक्ट्रेस कंगना ने कहा, पिछली बार जब मैंने अनाउंस किया था तो कुछ लोग बहुत दुखी हो गए थे, क्योंकि मैंने कहा था कि इस स्मॉल टाइम वायरस को हराते हैं। यहां कुछ आजादी ही नहीं है, कुछ निगेटिव लोगों का ग्रुप काफी हावी रहता है। मगर मेरी बहन कहा कि इन लोगों का बस चले तो वो आपको सांस लेने से भी रोक देंगे। ऐसे लोगों को अपने ऊपर कभी हावी नहीं होने देना चाहिए। यही कारण है मैं आपके साथ अपने अनुभव साझा करना चाहती हूं’।