पश्चिम बंगाल के राज्यपाल (West Bengal Governor) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhad) ने बुधवार को कहा कि निवेश के लिये (For Investment) राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के बीच संबंध (Center-State Relations) मजबूत रहना चाहिये (Need to be Strengthened) । निवेशक अक्सर निवेश से पहले राजनीतिक स्थिरता और कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हैं ।
राज्य में बुधवार को बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन 2022 का शुभारंभ हुआ। यह सम्मेलन भी मौजूदा सरकार तथा भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के बीच जारी तनातनी से अछूता नहीं रहा। राज्यपाल ने उद्घाटन सत्र के दौरान दिये गये अपने भाषण में भी इसका उल्लेख किया। उन्होंने जब केंद्र-राज्य संबंधों की मजबूती के बारे में बात की तब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मंच पर मौजूद थीं।
राजनीतिक विश्लेषकों की राय में राज्यपाल ने राज्य में हाल में हुई हिंसा की घटनाओं और कानून व्यवस्था के जुड़े मसलों पर टिप्पणी की है। उन्होंने साथ ही राज्य सरकार के मंच का उपयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ के लिये भी किया। जगदीप धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री की लुक ईस्ट, एक्ट ईस्ट नीति ने पूर्वी राज्यों खासकर पश्चिम बंगाल के लिये विकास के कई अवसर खोले हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सभी के लिये सुरक्षा और विकास चाहते हैं। पश्चिम बंगाल कई मायनों में बेहतर स्थिति में है, जैसे इसकी भौगोलिक स्थिति, कच्चे माल की प्रचुरता और दक्ष श्रमशक्ति। यहां बस जरूरत विरोधी विचारों को जगह देने की है, क्योंकि अक्सर विरोधी विचार ही सही साबित होते हैं।
पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम के अनुसार इस सम्मेलन में 19 देशों के 250 व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हुये हैं। यहां गौतम अडानी, निरंजन हीरानंदानी, सज्जन जिंदल और संजीव गोयंका आदि भी मौजूद रहे।