योगी सरकार 2.0 की टीम में सदर विधायक नितिन अग्रवाल के शामिल होने से पूरब और पश्चिम की सियासत का गठजोड़ और मजबूत हो गया है। फिल्मीस्तान सा सजाए गए लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में जैसे ही सदर विधायक ने कहा ‘मैं नितिन अग्रवाल…शपथ लेता हूं…’ इतना सुनते ही समूची हरदोई ढोल-ताशों पर झूमनें लगी। नितिन अग्रवाल के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होली से एक कदम नहीं, बल्कि सौ कदम आगे बढ़ कर अबीर-गुलाल खेला गया। इतना ही नहीं शहर से ले कर गांव के गलियारों में ज़बरदस्त जश्न दिखाई दिया।
सूबे योगी सरकार 2.0 की कैबिनेट में सदर विधायक नितिन अग्रवाल का नाम आते ही हर कोई झूम उठा। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में शपथ लेने के लिए जैसे ही सदर विधायक नितिन अग्रवाल का नाम पुकारा गया। पूरब में पुकारा गया नाम जब पश्चिम के लोगों के कानों से टकराया,तो समझों उन्हें दुनिया भर की नेअमत मिल गई हो। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने श्री अग्रवाल को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई। जैसे ही श्री अग्रवाल ने शपथ लेनी शुरू की, वैसे ही हरदोई में जश्न मनाया जाने लगा।
सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि गांव के गलियारे भी जश्न में डूब गए। श्री अग्रवाल के मंत्री बनते ही शहर में होली से कही बढ़ कर अबीर-गुलाल खेला गया। चौराहों पर आतिशबाजी की गई। ढ़ोल और ताशों के बीच थिरकने वालों को देख साफ ज़ाहिर हो रहा था कि हरदोई वालों के लिए नितिन अग्रवाल की दीवानगी किस तरह सिर चढ़ कर बोलती है। भाजपा नेता आरिफ खान शानू ने अपनी टीम के साथ शहर के मुन्ने मियां चौराहा पर जमकर जश्न मनाया।
इस दौरान आतिशबाजी और मिठाई की धूम रही। इसके अलावा नितिन अग्रवाल के आवास पर खुले मन से जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा व्यापारी संगठनों ने सदर विधायक के मंत्री बनते ही खूब अबीर-गुलाल खेला। बताते चलें कि अखिलेश सरकार में भी नितिन अग्रवाल मंत्री रह चुके हैं और पिछली योगी सरकार मे उन्हें विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया था।
हरदोई ने एक और इतिहास बनाया
योगी-2.0 में मल्लावां के रहने वाले और लखनऊ से विधायक ब्रजेश पाठक के उप मुख्यमंत्री बनते ही मल्लावां में उनके हजारों समर्थकों ने गोले दाग कर जश्न मनाया। इस दौरान ब्रजेश पाठक के आवास पर लोगों का तां-तां लगा रहा। आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि हरदोई में पले-बढ़े ब्रजेश पाठक अब सूबे के उप मुख्यमंत्री बनें है।
ससुराल इतराई तो इठलाया मायका
शाहाबाद से भाजपा विधायक रजनी तिवारी के मंत्री बनते ही उनकी ससुराल हरदोई शहर और मायके बिलग्राम में खुशी का माहौल है। रजनी तिवारी के साथ उनके तमाम समर्थक ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने। उधर शाहाबाद में गोले दाग कर और गुलाल उड़ा कर ज़बरदस्त तरीके से जश्न मनाया जा रहा है।