Breaking News

नहीं हो पा रही पैसों की सेविंग तो ज्योतिष के इन उपायों से करें तिजोरी को फुल

अधिकतर हम लोग देखते हैं कि कुछ लोगों की इंकम ज्यादा नहीं होती है फिर भी वह अपनी लाइफ में अच्छे से अच्छा काम कर लेते हैं. वहीं दूसरी और किसी की इंकम ज्यादा होती है, लेकिन वो अपनी लाइफ में हमेशा दुखी ही रहते हैं. उनके पास हमेशा पैसे की कमी ही बनी रहती है. आपका मैनेजमेंट कैसा है इसके अनुसार ही पैसे की सेविंग पता चलती है. बहुत बार ऐसा होता है कि हम सोचते हैं कि सेविंग करेंगे, लेकिन सोचने के बावजूद भी हमारे बहुत सारे फिजूल खर्च हो जाते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर ऐसा होता क्यों है और इससे बचने के उपाय क्या है.

यह ग्रह है धन की बचत का कारण

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि  धन की बचत के लिए बुध ग्रह जिम्मेदार होता है. आपकी कुंडली में अगर बुध ग्रह कमजोर होता है तो आप अपनी पैसों की सेविंग कभी नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में छठे स्थान का स्वामी ग्रह भी खराब चल रहा है, तो आप चाहते हुए भी कभी पैसे इकट्ठा नहीं कर पाएंगे. इस कारण से कहीं ना कहीं से आपका पैसा खर्च हो ही जाता है.

क्या हैं धन की बचत के उपाय

अगर आप धन की बचत करना चाहते हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना या पुखराज की अंगूठी को अपने उंगली में धारण करें. बृहस्पति और बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए खूब सारे उपाय करें इसके साथ ही शनिवार को किसी भी गरीब इंसान को दान दें. घर में खुशहाली का माहौल बनाए रखें और घर की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें इसी के साथ शनिवार को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी का सेवन काले कुत्ते को कराएं . पूर्णमासी के दिन पीपल पर जल चढ़ाएं और लक्ष्मी मंत्र का उच्चारण करें. इसी के साथ-साथ महालक्ष्मी की विधि विधान पूर्वक पूजा करें.

कभी ना करें यह काम, होगा फिजूलखर्च

सूरज ढलने के बाद कभी भी घर में झाड़ू ना लगाएं और ना ही कूड़े को बाहर फेंखें. कभी भी झाड़ू को उल्टा ना रखें. परिवार वालों के सिर से काले तिल को सात बार उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें. ऐसा करने से धन की हानि होने से बचा जा सकता है. अगर कोई सदस्य बाहर गया हो तो उसके  जाने के बाद घर में झाड़ू ना लगाएं. कभी भी गुरुवार को पोछा घर में ना लगाएं, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है.