चाय की दुनिया का जाना-माना नाम और गुजरात टी प्रोसेसर्स एंड पैकर्स लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई का 49 साल की उम्र में रविवार रात को निधन हो गया। पराग देसाई वाघ बकरी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक के तौर पर काम कर रहे थे।
15 अक्टूबर को एक हादसे में पराग देसाई का ब्रेन हेमरेज हो गया था। परिवार के करीबी और कंपनी के मार्केटिंग हेड के मुताबिक पराग देसाई 15 अक्टूबर की शाम को अपने घर के पास वॉक पर निकले थे। शाम के टाइम कुछ कुत्ते उनपर भौंकने लगे। खुद को डॉग अटैक से बचाने के दौरान वो फिसलकर जमीन पर गिर गए थे, जिससे उन्हें सिर में चोट आई थी। उनका पिछले हफ्ते से अहमदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार देर रात को उन्होंने दम तोड़ दिया है। देसाई 15 अक्टूबर को उस समय दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जब वह अपने आवास के पास इस्कॉन अंबली रोड के पास सुबह की सैर पर निकले थे। इसके बाद उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया।
बता दें कि पराग देसाई और उनके चचेरे भाई पारस 1990 से अपने फैमिली बिजनेस को संभाल रहे थे। पराग ने लॉन्ग आइलैंड यूनिवर्सिटी, यूएसए से एमबीए किया था। वह वाघ बकरी टी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक थे। वह कंपनी के बिक्री, विपणन जैसे कई कार्यों का नेटृत्व करते थे।