इन दिनों अगर किसी फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह सिर्फ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की है। फैंस से लेकर आलोचकों, राजनेताओं और उलेमाओं तक सभी इस फिल्म का पुरजोर विरोध कर रहे हैं। ‘पठान’ का पहला गाना रिलीज होते ही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर यह फिल्म सभी ने निशाने पर आ गई थी। देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे इन लोगों के लिए फिल्म से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे सुन सभी के चेहरे खिल उठेगें।
इतने विवादों के बीच ‘पठान’ को लेकर खबर आ रही है कि फिल्म को भारत में पहली बार नई टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज किया जाएगा। बेशरम रंग पर जमकर चल रहे विरोध के बीच ‘पठान’ को लेकर सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख-दीपिका की फिल्म आईसीई (इमर्सिव सिनेमा एक्सपीरियंस) टेक्नोलॉजी के साथ रिलीज की जाएगी। यह फिल्म के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है क्योंकि ‘पठान’ ऐसा करने वाली भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म होगी। इस बात की जानकारी खुद यश राज फिल्म्स के डिस्ट्रीब्यूटर वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने दी है।
रोहन मल्होत्रा ने हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया और इसके अलावा भी कई बातों की जानकारी साझा की। अपने इस साक्षात्कार में रोहन मल्होत्रा बोले, ‘पठान आईसीई फॉर्मेट में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म होगी। आईसीई थियेटर फॉर्मेट में साइड पैनल शामिल हैं, जो मुख्य स्क्रीन के साथ होता है। यह एक पेरिफेरल वर्जन बनाता है, इस तरह रंगों और गानों के साथ शानदार एक्सपीरियंस देता। आईसीई फॉर्मेट ने भारत में दिल्ली एनसीआर में दो पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ शुरुआत की थी।
फिलहाल इस फॉर्मेट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर सिनेमाघरों में लगी हुई है और अब पठान इस फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होने वाली है।’ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म के पहले गाने पर ‘बेशरम रंग’ में अभिनेत्री द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकिनी पर जमकर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, अब इस गाने के बाद ‘पठान’ का नया गाना ‘झूमे जो पठान’ भी रिलीज हो चुका है, जिसको लोगों की अच्छी प्रतीक्रिया मिली है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।