क्रिकेट पर मिताली राज (Mithali Raj) का इतने वर्षों से राज है कि अब वो जो भी मुकाबला खेलती है. जिस भी मुकाबले में उतरती हैं. जितने भी रन बनाती या नहीं बनाती हैं, उससे रिकॉर्ड बनता ही है. इस दौरान रिकॉर्डों की नई परिभाषा वो अपनी कप्तानी से भी लिखती है. फिलहाल वो चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने वो किया है जो भारत के लिए एमएस धोनी (MS Dhoni), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) या मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी नहीं किया. ऐसा करते हुए वो भारत की नंबर वन कप्तान बन चुकी हैं. हम यहां बात कर रहे हैं विश्व कप के मुकाबलों में कप्तानी की, जिस मामले में मिताली ने सारे भारतीय कप्तानों फिर चाहे वो पुरुष हों या महिला, को पीछे छोड़ते हुए अपना राज जमा लिया है.
मिताली राज अब सबसे ज्यादा विश्व कप मैचों में कप्तानी करने वाली भारतीय बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अहरुद्दीन का पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा है. मिताली भारत ही नहीं बल्कि इस मामले में दुनिया की दूसरी महिला कप्तानों से भी आगे हैं.
अजहर के भारतीय रिकॉर्ड पर अब मिताली का ‘राज’
वनडे विश्व कप के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी का भारतीय रिकॉर्ड पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम था. उन्होंने 23 विश्व कप मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.लेकिन, मिताली राज ने इस रिकॉर्ड को अब अपने नाम कर लिया है. ये कामयाबी उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में मिली.
मिताली राज का ये 24वां मैच था, जिसमें वो भारत की महिला क्रिकेट टीम की कमान संभाल रही थीं. इससे पहले पिछले 23 मैचों में वो भारत को 14 में जीत दिला चुकी है. वहीं 8 मैच भारत ने हारे हैं. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.
धोनी लिस्ट में तीसरे नंबर पर
आईसीसी वर्ल्ड कप के सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के भारतीयों की लिस्ट में एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने 17 विश्व कप मुकाबलों में टीम इंडिया की बागजोर संभाली है.