Breaking News

देवबंद : मेपल्स एकेडमी में हाईस्कूल पास विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से दिया गया एकेडमिक स्कालरशिप का उपहार

रिपोर्ट- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। मेपल्स एकेडमी में कक्षा 10 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को विद्यालय  की ओर से स्काॅलरशिप का उपहार दिया गया। जिसमें 96 प्रतिशत से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र तन्मय को 100 प्रतिशत स्काॅलरशिप, 90 प्रतिशत से 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों वैष्णवी गुप्ता, अशहब मिन्हल, तनुश्री, अरमान अहमद, उर्वषी त्यागी, वेदांशी त्यागी, वंश देशवाल, वंशिका, मानवी त्यागी, अविका, दीपाली, सूर्यांशी शर्मा, दक्ष त्यागी, सुहान सहगल, आकर्ष चौधरी, एशना त्यागी, अनुष्का गर्ग , हिमांशु, वाणी त्यागी सभी विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत स्काॅलरशिप दी गई।
इस तरह की स्काॅलरशिप विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करती है। स्काॅलरशिप पाकर सभी विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता ने हर्ष का अनुभव किया। विद्यालय के इस तरह के प्रयासों से विद्यार्थी आगे बढ़कर अपने उच्चतर भविष्य में लाभांवित होकर पढ़ाई पूरी करते है। मेपल्स एकेडमी इन विद्यार्थियों का शिक्षा के प्रति और अधिक रूझान बढ़ाने और अपनी पढाई के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डाॅ. चित्रा जोशी व प्रबंध समिति ने विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके सहयोग के कारण ही यह संभव हो पाया है तथा शिक्षक वर्ग  के अथक प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और भविष्य में और बेहतर रिजल्ट देने के लिए प्रेरित कर मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।