Breaking News

देवबंद नगर में आकर्षक बैडबाजों, मनोरम झांकियों और कीर्तन मंडलियों के साथ बडे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्रीकृष्ण जी की शोभायात्रा

रिपोर्ट-गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। प्राचीन, ऐतिहासिक एवं परम्परागत श्रीकृष्ण शोभायात्रा देवबंद नगर में बडे हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई। श्री कृष्ण शोभायात्रा का प्रारम्भ देवबंद नगर के मौहल्ला छिम्पीवाड़ा स्थित वेद ज्ञान श्री कृष्ण रथशाला पर राज्य मंत्री बृजेश सिंह द्वारा हवन-यज्ञ एवं प्रभु के स्वर्णिम रथों पर धर्म ध्वज की स्थापना के साथ हुआ। श्री कृष्ण रथशाला भवन शिखर पर धर्म ध्वज व्यापारी नेता समाजसेवी दीपक गर्ग ने धार्मिक विधि-विधान पूर्वक स्थापित किया। तदुपरान्त मुख्य यजमान राज्य मंत्री बृजेश सिंह को ठाकुरद्वारा मंदिर कमेटी की ओर से अंगवस्त्र, माला अर्पण करके स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। माला, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह मेपल्स एकेडमी चेयरमैन अजय मित्तल को भी भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नगराध्यक्ष अरूण गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौधरी राजपाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गुप्ता, निदेशक मैपल्स आलोक गर्ग, नगर संघ चालक योगेन्द्र गोयल, सभासद रविन्द्र चौधरी, राजकिशोर गुप्ता, दीपक राज सिंघल आदि के अतिरिक्त मंदिर कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण और काफी संख्या में श्रद्धालु, नगरवासी उपस्थित रहे। तदुपरान्त प्रभु रथों को बैंड बाजे व कीर्तन मंडली के साथ मौहल्ला चाहपारस, हलवाई हट्टा, मेन बाजार होते हुए मंदिर ठाकुरद्वारा पर लाया गया। श्री कृष्ण रथशाला से मंदिर ठाकुरद्वारा तक स्वर्णिम रथ के सारथी राकेश सिंघल-पारस सिंघल और लड्डू गोपाल जी के प्रसाद रथ पर सारथी संजय सिंघल- डा0 अनमोल सिंघल रहे। जबकि इससे पूर्व संध्या में श्री कृष्ण शोभायात्रा में प्रभु रथों पर सेवार्थ व सर्वाधिक बोलियां बोलकर धर्मलाभ प्राप्त करने वालों में स्वर्णिम रथ पर पवन कुमार पाल एवं परिवारजनों ने एक लाख 61 हजार रूपयों की सर्वाधिक बोली बोलकर सारथी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। जबकि दाई ओर चँवर डुलाने की बोली 41 हजार रूपयों में विकास गर्ग कैलाशपुरम एवं बाई और चँवर डुलाने की बोली विशाल गुप्ता-नितिन गुप्ता सी0ए0 ने 41 हजार में प्राप्त की।
लड्डू गोपाल जी के रथ पर सारथी बनकर सेवा करने हेतु प्रियांशु गर्ग, ध्रुव गर्ग ने 51 हजार रूपयों में और दाई और प्रसाद वितरण हेतु 32 हजार रूपयों में विकास गर्ग एवं बाई और प्रसाद वितरण की 35 हजार रूपयों में बोली लेकर ऋषभ गर्ग, कैलाशपुरम ने सौभाग्य प्राप्त किया। मुनीम जी की सेवा हेतु 25 हजार रूपयों की सर्वाधिक बोली लेकर नितिन शर्मा पुत्र स्व. पंडित फकीर चंद ने सेवा का अवसर प्राप्त किया। रथाशाला से मंदिर ठाकुरद्वारा तक स्वर्णिम रथ की बोली 11 हजार रूपए व प्रसाद रथ की बोली 4 हजार एक सौ रूपए रही। बोलियों का संचालन राजीव गुप्ता एवं राधेश्याम गर्ग ने संयुक्त रूप से किया। श्री पंचायती ठाकुरद्वारा मंदिर मेन बाजार से श्रीकृष्ण रथ शोभायात्रा शाम के समय भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी जी प्रतिमाओं को स्वर्णरथ पर विराजमान कर आकर्षक बैडबाजों, दर्जनों मनोरम झांकियों, कीर्तन मंडलियों के साथ शुरू हुई। शोभायात्रा  तहसील ढाल, अनाजमंडी, तांगा स्टैंड, मुख्य बाजार, सरसटा बाजार, सर्राफा बाजार, हनुमान चौक, जनकपुरी होती हुई कायस्थवाड़ा स्थित श्रीराधा वल्लभ संप्रदाय के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर पहुंची।
जहां भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी की श्रद्धालुजनों ने पूजा-अर्चना की और प्रसाद वितरण हुआ। यहां से शोभा यात्रा मंगलौर रोड़, जीटी रोड़ होती हुई देर रात में श्री देवीकुंड के विशाल मैदान पर पहुंची। जहां कंस वध का मंचन हुआ। वहां से देर रात्रि में ही शोभायात्रा मोहल्ला  शाहजीलाल, टांकान, लहसवाडा चौक और मेन बाजार से होती हुई वापस मंदिर श्रीठाकुरद्वारा पर संपन्न हुई। बता दे कि देवबंद नगर में यह शोभायात्रा सवा सौ साल से भी ज्यादा से निकलती आ रही है। यहां की शोभायात्रा का अपना एक अलग इतिहास और महत्व है। देवबंद में शोभायात्रा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दो दिन बाद दशमी को निकलती है। इसका प्रबंधन श्री पंचायती ठाकुरद्वारा सभा की ओर से होता है।
शोभा यात्रा में हजारों लोगों ने भागीदारी की। देवबंद नगर के लोगो के काफी संख्या में बाहर से रिश्तेदारों और मिलने-जुलने वाले लोगो ने भी यहां आकर शोभायात्रा में भाग लिया और प्रभु जी ठाकुर जी महाराज और राधा रानी जी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त किया। शोभायात्रा में श्री पंचायती ठाकुरद्वारा सभा के अध्यक्ष विनोद प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता, उप मंत्री सुशील कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गर्ग, श्रवण कुमार सिंघल, अजय गर्ग, पंकज गर्ग, अमित सिंघल एडवोकेट, वरिष्ठ पत्रकार गौरव सिंघल, राकेश सिंघल, ऋषिपाल कश्यप, राजकिशोर गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, योगेंद्र गोयल, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, राजीव गुप्ता, तनुज गर्ग, राजू सैनी, अरूण अग्रवाल समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के आयोजन में सैकड़ों की संख्या में मंदिर प्रबंध समिति और उनके सहयोगी और अनेक सामाजिक-व्यापारिक संगठनों ने अपना योगदान दिया। सुरक्षा की दृष्टि से शोभा यात्रा पर जिला पुलिस-प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, सीओ देवबंद अशोक कुमार सिसौदिया, देवबंद कोतवाली निरीक्षक संजीव कुमार, देवबंद की रेलवे रोड पुलिस चौकी के प्रभारी राजन पुंडीर की देखरेख और कडी निगरानी रही। इस शोभायात्रा को लेकर देवबंद नगर और क्षेत्र में पूरे दिन जबरदस्त उत्साह रहा।