उन सेलेब्स में से एक हैं जो हर मुद्दे पर अपनी राय देती हैं. इसके अलावा वह कई स्टार्स पर निशाना भी साधती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) को लेकर कमेंट किया है. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार और माला सिन्हा के पॉपुलर गाने चांद सी महबूबा का वीडियो शेयर किया है. ये गाना फिल्म हिमालय की गोद में का है. इस गाने में मनोज कुमार, नदी के पास बैठे गुनगुनाते रहते हैं. वहीं माला वहीं आस-पास डांस करती हैं. इस फिल्म की कहानी मनोज कुमार के किरदार डॉक्टर सुनील के इर्द-गिर्द घूमता है जिसे गांव में माला सिन्हा से प्यार हो जाता है जबकि वह पहले से डॉक्टर नीता का किरदार निभा रहीं शशिका के साथ सगाई कर चुके हैं.
वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मैं भी बाकी जैसी हूं, लेकिन मैं रोमांस को समझती हूं. नई एज, अर्जुन फिल्मों के नाम पर कचरा ना बेचें प्लीज. बुरी फिल्में बुरी ही होती हैं. स्किन शो और पोर्नोग्राफी ऐसी फिल्मों को नहीं बचा सकती. ये बेसिक फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है.’ दरअसल, इस फिल्म में दीपिका और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स हैं जिन्हें लेकर कंगना ने ये कमेंट किया है.
यहां देखें कंगना का पोस्ट see kangana ranaut post here
बता दें कि इससे पहले अपने रिएलिटी शो लॉक अप के इवेंट के दौरान जब एक जर्नलिस्ट ने कंगना से एक शख्स द्वारा दीपिका को लेकर किए गए नेगेटिव कमेट को लेकर पूछा गया तो कंगना काफी गुस्सा हो गई थीं. कंगना ने कहा था, देखो मैं यहां उनके लिए बोलने आई हूं जो खुद अपने लिए नहीं लड़ सकते. वह खुद को लेकर बोल सकती हैं. मैं उनकी फिल्म यहां प्रमोट नहीं कर सकती. बैठ जाओ.
जब जर्नलिस्ट ने कहा कि वह दीपिका की फिल्म का प्रमोशन नहीं कर रहे तो कंगना ने कहा था, हां कर रहे हो. आप उनकी फिल्म का नाम ले रहो हो. अरे यार हम इतने तो नादान नहीं है ना. आप इस बारे में बाहर बात करो मैं आपके साथ इस बारे में 45 मिनट्स तक बात कर सकती हूं.
वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं जब कंगना ने दीपिका को लेकर कोई कमेंट किया हो. इससे पहले उन्होंने दीपिका के डिप्रेशन और उनके मेंटल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन को लेकर भी एक्ट्रेस को ट्रोल किया है. खैर फिल्म गहराइयां की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य कारवा लीड रोल में हैं. फिल्म को शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है.