किसानों द्वारा 26 जनवरी को निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली का आगाज हो चुका है। किसानों की ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर से दिल्ली के संजय गांधी नगर पहुंच चुकी है। यह रैली DTU- शाहबाद, SB Dairy-Darwala- Bawana T-point- Kanjawala Chowk-Kharkhoda toll plaza से होकर गुजरेगी। वहीं खबर है कि टिकरी बॉर्डर पर किसानों का काफी ज्यादा हुजूम है और दिल्ली में दाखिल होने के लिए किसानों ने रास्ते में लगे हुए बैरिकेड्स हटा दिये हैं
*LIVE UPDATE*
– किसानों द्वारा अलग रूट से दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश, आनंद विहार अंडर पास पर पुलिस से हुई झड़प
– अक्षरधाम की तरफ जाने के लिए किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स
– दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस-किसानों के बीच टकराव, पुलिस ने छो़ड़े आंसू गैस के गोले
– राजपथ पर चल रही गणतंत्र दिवस की परेड वहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान-पुलिस भिड़ेः सूत्र
– गाजीपुर से ट्रैक्टर पर निकाली गई पंजाबी विरसे की झांकियां
– गाजीपुर से अक्षरधाम की तरफ हाईवे पर जा रहे किसान
– गाज़ीपुर से किसानों की परेड शुरू, हजारों की गिनती में शामिल ट्रेक्टर ट्रॉली
– नोएडा: परेड से पहले चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर पलटा, दो किसान घायल
– गाज़ीपुर बॉर्डर में कुछ ही देर में शुरू होगा ट्रैक्टर मार्च