Breaking News

दक्षिणी फ्रांस में दो मंजिला इमारत में ब्‍लास्‍ट, दो बच्‍चों समेत 7 लोगों की मौत

दक्षिणी फ्रांस (Southern France) के एक अपार्टमेंट में सोमवार को हुए धमाके और उसके बाद लगी आग में दो बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत (seven people died) हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से लापता कम से कम दो लोगों की तलाश की जा रही है. फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डार्मिनिन (French Interior Minister Gerald Darmin) घटना के बाद सेंट-लॉरेंट-दे-ला-सलैनक्यू शहर (City of Saint-Laurent-de-la-Salanque) स्थित घटनास्थल गए. उन्होंने कहा कि देर रात करीब दो बजे हुए धमाके में कम से कम 30 लोग घायल या मानसिक आघात (trauma) के शिकार हुए हैं.

स्थानीय खबरों के मुताबिक धमाका दो मंजिला इमारत के भूतल पर हुआ (The explosion took place on the ground floor of a two-storey building.) जहां पर किराना और सैंडविच बार स्थित था. इसके बाद लगी आग पड़ोस की इमारतों में भी फैल गई. परपिग्नैन के अभियोजक जीन डेविड कैविली ने कहा कि अभी धमाके की वजह के बारे में कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर में धमाके की आशंका है. कैविली ने कहा कि जांच जारी है.