हम अक्सर देखते है की घर में लगा तुलसी का पौधा सुख जाता है, भले ही हम उसे हर संभव प्रयास कर सूखने से बचाना चाहते है। लेकिन हम बचा नहीं पाते,लेकिन इसके पीछे भी एक वजह छुपी होती है जिसे हम सब नहीं जानते या कभी जानने का प्रयास नहीं किया। क्या कभी आपने गौर किया की अगर आपके घर या परिवार पर कोई मुसीबात आने वाली होती है तो तुलसी का पौधा उसे रोकता है ओर इसका असर पहले तुलसी पर होता है।
वेसे तो तुलसी के पौधों का अनेक फायदे है इसके प्राकृतिक गुण आपको तथा आपके पुरे परिवार को बिमारी से दूर रखता है। जिस घर में तुलसी का पोधा लगा हो उस घर से बीमारी कोसो दूर रहती है। ग्रंथो में तुलसी को देविय पौधा कहा गया है। लेकिन आज आप यह भी जान लीजिये की अगर कोई मुसीबात आने वाली है तो घर में लगा तुलसी का पौधा धीरे-धीरे मुरझाने लगता है, फिर चाहे कितना भी ध्यान क्यों ना रख ले।
दरअसल बात ये होती है तुलसी आपको पहले ही आने वाली मुसीबत का पूर्वाग्रह कर आपको संकेत दे देती है। पुरानो और शःत्रो में भी माना गया है कि जिस घर में कोई मुसीबात आने वाली हो वहाँ से लक्ष्मी अथार्थ तुलसी चली जाती है। क्योकि जहाँ भी दरिद्रता, क्लेश आदि का वाश हो वहाँ लक्ष्मी का टिकाव नहीं हो सकता।