तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने में कथित सांझ केंद्र पर हुए आरपीजी अटैक के बारे में अहम खुलासा पंजाब के डीजीपी गाैरव यादव ने किया है। यहां प्रेस कांफ्रेंस के दाैरान डीजीपी ने बताया कि अब तक 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हमले का मास्टरमाइंड लंडा हरीके और उसके दो साथी हैं। हमले में दो नाबालिगों ने भी साथी की भूमिका निभाई। शुरूआती पूछताछ में पता चला कि कनाडा बैठे गैंगस्टर लखबीर लंडा ने पाक खुफिया एजेंसी ISI के कहने पर यह अटैक कराया था।
गिरफ्तार आरोपियों में गांव नौशेरा का रहने वाला गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नंबरदार, गांव चोला साहिब निवासी गुरलाल सिंह गहला, गांव थटियां महानता का रहने वाला गुरलाल सिंह लाली और नौशेरा पनवा निवासी जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोबन समेत दो नाबालिग शामिल हैं। इनके अलावा नौशेरा पनवा का रहने वाला आरोपी अजमीत सिंह को अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। DGP गौरव यादव ने बताया कि यह कामयाबी काउंटर इंटेलिजेंस विंग और तरनतारन जिला पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से मिली है।