दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब ड्रग्स को लेकर नया मोड़ आ गया है | खबरे उठ रही है कि सुशांत और रिया ड्रग्स लिया करते थे | वहीँ हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू दिया है | जिसमे उन्होंने कहा है कि ‘सुशांत ड्रग्स का सेवन किया करते थे, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया |’ ऐसे में अब CBI और ED के साथ साथ नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) भी ड्रग्स के स्त्रोत की जाँच करने में जुट गया है |
वैसे बॉलीवुड का ड्रग्स से पुराना नाता रहा है | ऐसे कई फ़िल्मी सितारे है, जो ड्रग्स की लत का शिकार हो चुके है | ड्रग्स को लेकर बॉलीवुड में कुछ फिल्मे भी बन चुकी है | जो इसकी लत की भयावहता को उजागर करती है | आज हम आपको उन्ही फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है |
हरे रामा हरे कृष्णा
साल 1971 में ये फिल्म रिलीज़ हुयी थी | इस फिल्म में देव आनंद साहब और जीनत अमान ने मुख्य भूमिका निभाई थी | ये फिल्म एक भाई की कहानी थी, जो अपनी बहन को हिप्पी लोगो के बीच से निकलने की कोशिश करता है | यह फिल्म हिप्पी संस्कृति और ड्रग्स की समस्या पर केंद्रित थी |
जांबाज
ये फिल्म 1986 में आयी थी | फिल्म में अनिल कपूर, फिरोज खान, डिंपल कपाड़िया और श्रीदेवी ने मुख्य भूमिकाये निभाई थी | इस फिल्म में फिरोज खान ने एक पुलिस अफसर का किरदार निभाया था, जो ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ता है | बता दे इस फिल्म का निर्देशन फिरोज खान ने ही किया था |
फैशन
मधुर भंडारकर अपनी फिल्मो में फ़िल्मी जगत और फैशन इंडस्ट्री के काले राज उजागर करने के लिए मशहूर है | उनकी एक ऐसी ही फिल्म का नाम फैशन है, जो की 2008 में आयी थी | इस फिल्म में उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में ड्रग्स के बोलबाले को दिखाया है | इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे जैसे कई सितारे नजर आये थे |
देव डी
साल 2009 में आयी इस फिल्म में अभय देओल ने मुख्य भूमिका निभाई थी | इस फिल्म में ड्रग्स की दुनिया और उसके प्रभाव को भरपूर तरीके से दिखाया गया था | इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था | इस फिल्म में कल्कि कोएच्लिन और माहि गिल भी नजर आयी थी |
दम मारो दम
रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2011 में आयी थी | इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राणा दग्गुबती, बिपाशा बासु और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे नजर आये थे | इस फिल्म में ड्रग्स की तस्करी और उसकी लत को दिखाया गया था |
उड़ता पंजाब
2016 में आयी ये फिल्म खूब सुर्ख़ियों में रही थी | फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई थी | इस फिल्म में पंजाब में फैले ड्रग्स के कारोबार, उसकी लत के बारे में खुलकर बताया गया था | जिसे लेकर फिल्म विवादों में आ गयी थी |