Breaking News

टीम इंडिया इन 4 फ्लॉप क्रिकेटर्स का करियर हो सकता है खत्म, जानें वजह

भारतीय टीम इस दिनों इंग्लैंड दौरे पर है वहीं कुछ बड़े खिलाडी खराब प्रदर्शन का सामना कर रहे हैं। भारतीय टीम में कई ऐसे युवा खिलाडी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर इन बड़े क्रिकेटर्स की टेस्ट टीम से छुट्टी कर सकते हैं।

इंग्लैंड का ये दौरा इंडियन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, ऐसे में इन 4 क्रिकेटर्स का करियर इस इंग्लैंड दौरे पर ही समाप्त हो सकता है।

अजिंक्य रहाणे जीवनी | उपलब्धियां, आँकड़े, आयु, निवल मूल्यअजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे के ख़राब प्रदर्शन के बाद उनके करियर समाप्ति की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी में कोई दम दिखाई नहीं दे रहा। टॉप ऑर्डर इंडिया की हमेशा से ताकत रहा है, जो टेस्ट मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहा है। अब नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे के स्थान को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अजिंक्य रहाणे ने अंतिम बार शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। अजिंक्य रहाणे यदि आखिरी दो मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो सूर्यकुमार यादव की टेस्ट टीम में जगह पक्की है।

B'day Spcl: इशांत शर्मा बालों की वजह से रोज भरते थे जुर्माना, पापा रोज देते  थे गालियां!- Ishant Sharma Turned 33 today he used to pay fine every day  because of longइशांत शर्मा

इशांत शर्मा के करियर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की एंट्री पक्की हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इशांत शर्मा भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े खलनायक साबित हुए। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इशांत शर्मा की गेंदबाजी की खूब धज्जियां उड़ाईं। इशांत शर्मा ने बिना कोई विकेट लिए 22 ओवर में 92 रन दे दिए। माना जा रहा है कि इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया।

तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बनाया 'अनूठा रिकॉर्ड', ऐसा करने वाले बने पहले  भारतीय गेंदबाज | NewsTrack Hindi 1उमेश यादव

भारतीय क्रिकेट को पिछले कुछ सालों में युवा तेज गेंदबाजों ने भारत के रफ्तार के सौदागर माने जाने वाले उमेश यादव के करियर पर बहुत असर डाला है। उमेश यादव की ओवर की टीम से तो पूरी तरह से छुट्टी हो गई, मगर वो अभी भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं। उमेश यादव भले ही इस बार इंग्लैंड के दौरे पर जगह बनाने में तो सफल रहे हैं, मगर 48 टेस्ट खेल चुके 33 वर्षीय उमेश यादव के लिए ये इंग्लैंड का आखिरी दौरा साबित हो सकता है।

Wriddhiman saha की सामने आई फिटनेस अपडेटऋद्धिमान साहा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जब से महेन्द्र सिंह धोनी के टेस्ट मैच से संन्यास लेने के बाद से उनके बदले में ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ले ली है। ऋद्धिमान साहा को पिछली कुछ सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि ऋषभ पंत उन पर भारी पड़ रहे हैं। भारत के लिए अब तक ऋद्धिमान साहा 38 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। कहा जा सकता है कि ये इंग्लैंड दौरा उनका आखिरी दौरा साबित हो सकता है।