Breaking News

जुर्माने की रसीद मांगने पर भड़का TTE, ट्रेन में कर दी यात्री की पिटाई

जुर्माने की रसीद मांगने पर ट्रेन में टीटीई ने यात्री की पीटाई कर दी। यात्री अवध-असम एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। जानकारी के अनुसार गुरुवार को ट्रेन न. 12909 अवध-असम एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री मोहम्मद वारिस को जनरल की टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करने की वजह से टीटीई ने पिटाई कर दी। यात्री के अनुसार उसे बहादुरगढ़ जाना था और गुरुवार दोपहर करीब 1 बजकर 25 मिनट पर वो अवध-असम एक्सप्रेस (12909) में अमरोहा से सवार हुआ।

यात्री के मुताबिक अमरोहा-गजरौला के बीच ट्रेन में टीटीई चेकिंग करने के लिए आए। उन्होंने जनरल के टिकट पर स्लीपर में यात्रा करने पर आपत्ति जताई। यात्री वारिस ने कहा कि वो अगले स्टॉपेज हापुड़ पर उतर जाएगा। इसके बाद टीटीई ने यात्री को 300 रुपए जुर्माना देने को कहा लेकिन जब यात्री ने इसकी रसीद मांगी तो टीटीई ने वारिस की पिटाई कर दी। उसको कोच में नीचे गिराकर पीटा। यात्री वारिस ने अपनी बात की पुष्टि करने के लिए इसका विडियो भी बनाया है। हालांकि टीटीई ने यात्री पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उसे गाजियाबाद जीआरपी के हवाले कर दिया है। वहीं, यात्री ने भी टीटीई के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है।

गौरतलब है कि अक्सर यात्री जनरल कोच का टिकट होने के बाबजूद भीड़ से बचने के लिए स्लीपर कोच में चढ़ जाते हैं और रेलवे की ओर से इसके लिए फाइन वसूला जाता है। गुरुवार को भी अवध-असम एक्सप्रेस में ऐसा ही हुआ लेकिन टीटीई और यात्री के बीच मारपीट की घटनाएं कम ही देखने को मिलती हैं।

इसका जो वीडियो सामने आया है, उसमें टीटीई, युवक को पीटते हुए नजर आ रहा है। ट्रेन के पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर टीटीई द्वारा पहले यात्री को जीआरपी चौकी पर ले जाया गया लेकिन मामला यूपी का था, इसलिए वहां की पुलिस ने कार्रवाई करने से मना कर दिया।

फिलहाल इस मामले में रेलवे की ओर से जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले दो जनवरी को बिहार के मुजफ्फरपुर में भी टीटीई के यात्री से मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया था। जिसमें ट्रेन के अंदर दो टीटीई ने एक यात्री की लातों और घूसों से जमकर बड़ी ही बेरहमी से पीट रहे थे।