कहा जाता है कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हर सपने का मतलब होता है. ऐसा भी कहा जाता है कि सपने में हमारा भविष्य भी दिखाई देता है. अब कौन सा सपना शुभ होगा और कौन अशुभ होगा. इस बात का पता हमें उस सपने के बारे में जानकार ही होगा. सपने में तो इंसान बहुत सी चीजें देखता है , लेकिन एक ऐसी चीज भी है जो कि सबसे ज्यादा सपने में दिखाई देती है और वह है पानी. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि पानी देखने का क्या मतलब होता है.
समुद्र शास्त्र के अनुसार बताया जाता है कि अगर आपने सपने में नदी देखी है तो यह शुभ होती है. ऐसे में सपने पूरे होते हैं. जो भी बाधाएं होती हैं वह दूर हो जाती हैं. वहीं अगर आपने सपने में समुद्र देखा है तो यह अच्छा संकेत नहीं होता है. इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में कोई दुख आने वाला है, जिसके लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा सपना किसी से वाद-विवाद होने का संकेत भी देता है.
सपने में अगर आपने बारिश देखी है तो यह शुभ होता है इसका मतलब होता है कि आपको बहुत जल्द कोई अच्छा समाचार मिलने वाला है. सपने में बारिश देखने पर करियर में सफलता मिलने के आसार रहते हैं. आप कुएं का पानी भी देखते हैं तो यह भी शुभ होता है. ऐसे में अचानक धन प्राप्त होने का संकेत मिलते हैं
सपने में बिल्कुल साफ पानी देखना भी शुभ माना जाता है. ऐसे में नौकरी या व्यापार दोनो अच्छा चलता है. प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी भी बढ़ सकती है.
अगर व्यक्ति सपने में लगातार गंदा पानी देख रहा है तो इसका मतलब है कि उसके चारों ओर नकारात्मक एनर्जी है. ऐसे में व्यक्ति को संकेत मिलता है कि वह आसपास के नकारात्मक तत्वों को दूर हटाए और नई शुरुआत करें .
अगर आप सपने में बाढ़ का पानी देखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है ऐसे सपनो के आने पर भविष्य में कोई परेशानी आ सकती है इसलिए इस सपने के तुरंत बाद भगवान की पूजा कर सब सही होने की प्रार्थना करनी चाहिए.