Breaking News

चुनावी रैली में ममता भूलीं मर्यादा, पीएम मोदी को कहा- दानव, रावण और गुंडा

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) के चलते दोनो पक्षों में कटाक्ष का सिलसिला जारी है. इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं ने अपने बयानों से दमदारी दिखाना  शुरु कर दिया है. इसी होड़ में आज यानि की बुधवार को हुगली के डनलप में जनसभा को भाषण देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पीएम मोदी को बहुत खरी खोटी सुनाई. सिर्फ सुनाने  भर से उनका काम पूरा ना हुआ। ममता ने पीएम नरेंद्र मोदी को दानव, रावण और गुंडा तक कह डाला. इसके पहले ही बीते दिन पीएम मोदी ने भी डनलप मैदान में सभा की थी.

बंगाल पर गुजरात का शासन नहीं

पश्चिन बंगाल में जनसभा को भाषण देते हुए ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, ‘हमेशा आप (बीजेपी) कहते हैं है कि तृणमूल कांग्रेस ‘तोलाबाज’, लेकिन आज मैं ये बात कहती हूं आप (बीजेपी) ‘दंगाबाज और ढंगाबाज’ है. उन्होंने कहा कि बंगाल पर बंगाल शासन करेगा. बंगाल पर गुजरात शासन नहीं करेगा. हमें बंगाल नहीं, बांग्ला चाहिए. मोदी बंगाल पर राज नहीं करेंगे। बंगाल पर गुंडे और बदमाश राज नहीं करेंगे.’

खेला तो होबे..

इसके आगे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee)  पीएम मोदी और अमित शाह को रावण व दानव तक कह दिया. उन्होंने कहा कि, ‘अभी सब बहुत ज्यादा बोल रहे हैं और दो माह बाकी हैं, देखें बाद में कौन बोलता है. नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं. बोल रहे हैं, बंगाल ले लेंगें, लेकिन बंगाल को लेना इतना आसन नहीं है. इस चुनाव में खेला होबे.. खेला तो होबे.. (खेल होगा) बीजेपी देखो खेला होबे..’

सीबीआई की जांच ममता को ना भाई

बता दें कि बीते दिन ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी के साथ सीबीआई जांच बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है. इस पर भी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि , ‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) महिलाओं को इज्जत नहीं करती है, इसी  कारण से रुजीरा को कोयला मामले में फंसाया जा रहा है और उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.

मीडिया के वीडियो है फर्जी

अपने निशाने में मीडिया को भी घसीटते हुए ममता ने कहा कि, ‘हमने कई विकास परियोजनाओं का काम किया है. मोदी ने क्या किया है? उन्होंने मीडिया मालिकों को धमकी दी है, मीडिया जो कुछ भी कहती है उस पर विश्वास न करें. फर्जी वीडियो हैं. पीएम झूठ बोल रहे हैं कि नौकरी नहीं हैं. कॉमरेड, आपने देश को बेच दिया है. हम गरीबी में नंबर 1 रहे हैं.’

सीबीआई को खुली चुनौती

ममता बनर्जी ने सीबीआई को खुली चुनौती देते हुए कहा कि, ‘हमें सीबीआई की धमकी दे रहे हैं, लेकिन गिरफ्तार करके दिखाए. वो कितने लोगों को गिरफ्तार करेंगे. 20 लाख लोगों को उन्हें गिरफ्तार करना होगा. तुम मुझे यहां दबाओगे, मैं दिल्ली में पेड़ बनकर उठूंगी. एक घायल बाघिन खतरनाक होती है. खेल जारी है. लोगों से ममता बनर्जी ने कहा, ‘यदि आप उन्हें बंगाल में हरा सकते हैं, तो जान लें कि वे भारत से गायब हो जाएंगे.’

बुरे हाल के लग रहे आसार

ममता बनर्जी ने ट्रंप से तुलना करते हुए कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी अमेरिका में ट्रंप के प्रचार के लिए गए थे. ट्रंप को नहीं जीता पाए. ट्रंप से भी नरेंद्र मोदी की खराब स्थिति होगी. कोयला चोर और तोलाबाज बोला जा रहा है, लेकिन दुर्गापुर में जिस फाइव होटल में मीटिंग करते हैं, वह किस कोयला माफिया का होटल है. यह बताएं.’

मोदी ने कही थी ये बातें

दो दिन पहले इसी जगह पर पीएम मोदी ने पहुंच कर TMC पर निशाना बनाया था. उन्होंने कहा था कि मां, माटी, मानुष की बात करने वाले बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए हैं. मोदी ने कहा, ‘आप लोगों की यह उमंग, ऊर्जा कोलकाता से दिल्ली तक बहुत बड़ा संदेश दे रही है. अब पश्चिम बंगाल पोरिबर्तन (बदलाव) का मन बना चुका है. आज इस वीर धरा से पश्चिम बंगाल अपने विकास के संकल्प को सिद्ध करने के लिए बड़ा कदम उठा रहा है. पश्चिम बंगाल में रेल और मेट्रो कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए, बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बधाई देता हूं. उस दिन इस रैली के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  यहां पर नहीं दिखाई दी थीं.’