चीन में एक सड़क पर चाकू से हमले की घटना सामने आई है। चीन के पूर्वोत्तर प्रांत में एक हमलावर ने सड़क पर जा रहे लोगों पर चाकू से हमला करके सात लोगों की जान ले ली। वहीं इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए हैं। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। चीन के Liaoning प्रांत में हुई घटना जानकारी के मुताबिक यह घटना Liaoning प्रांत के Caiyuan शहर में हुई है. संदिग्ध की पहचान यैंग के रूप में हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने लोगों को चाकू (Knife) क्यों मारा, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने हमलावर को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है.
चीन में पिस्टल-रिवाल्वर रखने पर प्रतिबंध बता दें कि चीन (China) में पिस्टल- रिवाल्वर जैसे हथियार रखने और खरीदने-बेचने पर प्रतिबंध है. ऐसे हथियार रखने वालों को वहां कड़ी सजा दी जाती है. इस वजह से वहां पर अक्सर चाकू या घर में बने विस्फोटकों से हमले किए जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं. इस साल Guangxi प्रांत में हुई थी एक और घटना जानकारी के मुताबिक चीन के गुआंगजी प्रांत में इस साल जून में स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने चाकू (Knife) से कम से कम 39 लोगों को घायल कर दिया था. बाद में इस हमलावर को मौत की सजा सुनाई गई थी. इससे दो साल पहले बीजिंग के शॉपिंग मॉल में एक शख्स ने चाकू मारकर एक व्यक्ति की जान ले ली थी और कईयों को घायल कर दिया था.