Breaking News

घोर स्वार्थ की राजनीति कर रही है बीजेपी –मायावती

राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किये जाने के बाद हर राजनीतिक पार्टी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही है। लगभग सभी पार्टियां उनके सहयोग में हैं। अब इसी मुद्दे पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कांग्रेस को 1975 की याद दिलाते हुए प्रश्न किया है।

बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट करते हुए लिखा पहले कांग्रेस व अब BJP सरकार द्वारा हर स्तर पर अधिकांश मामलों में घोर स्वार्थ की राजनीति की जा रही है। इसी राजनीति के कारण ग़रीबी, बेरोज़गारी व पिछड़ेपन आदि की गंभीर समस्याओं को दूर करने की व्यापक जनहित, जन कल्याण व देश हित के ज़रूरी काम पर पूरा पूरा ध्यान नहीं देना अति दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है।

ट्वीट को जारी रखते हुए अंतिम भाग में उन्होंने लिखा कि यह स्पष्ट है कि देश की आज़ादी के बाद बीते 75 वर्षों में यहाँ रही विभिन्न सरकारें अगर संविधान के हिसाब से चलती। उसकी पवित्र मंशा तथा लोकतांत्रिक मर्यादाओं व परंपराओं के अनुसार ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करती होतीं तो यह देश बहुत आगे जाता।