रूस (Russia) में बड़ा हादसा (big accident ) हुआ है, जहां एक गैस स्टेशन में आग (fire in gas station) लगने से जोरदार धमाका (blast) हो गया। इस धमाके के कारण 12 लोगों की मौत (12 people died) हो गई है और 60 से ज्यादा लोग घायल (more than 60 people injured) हुए हैं। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना रूस के दागेस्तानी शहर की है।
रिपोर्ट के अनुसार, आग हाइवे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी थी और एक धमाके के साथ देखते ही देखते यह आग पास के ही गैस स्टेशन तक पहुंच गई। जिससे गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग के चलते एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया। इस आग से झुलसकर 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया युद्ध जैसे हालात थे। दागेस्तानी के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। घायलों में 13 बच्चे शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे का समय लग गया। आग ने 600 स्कवायर मीटर के इलाके को अपनी चपेट में लिया।