Breaking News

कोरोना संक्रमित Swara Bhasker को यूजर्स ने दी मरने की बद्दुआ, एक्ट्रेस बोलीं- अगर मुझे कुछ हो गया तो…

अभिनेत्री स्वरा भास्कर की हाल ही में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए दी थी। जिसके बाद से उनके प्रशंसक और सहकलाकारों ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।

स्वरा भास्कर का ट्वीट
गुरुवार की देर रात, स्वरा ने अपने प्रशंसकों को सूचित करते हुए लिखा- “मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं क्वारंटीन में हूं। मुझे बुखार है। हल्का सिरदर्द हो रहा है और किसी भी चीज का स्वाद नहीं आ रहा है। मैंने टीके की दोनों खुराक ली थी इसलिए उम्मीद है कि मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगी।”

स्वरा भास्कर ट्रोलर्स ने की स्वरा के मरने की दुआ
हालांकि इस पोस्ट पर भी स्वरा को ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा। स्वरा द्वारा साझा किए गए कुछ पोस्ट को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि ट्रोलर्स उनके कोरोना पॉजिटिव आने की खुशी मना रहे थे। स्वरा के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, ‘सबसे अच्छी खबर जो मैंने 2022 में सुनी है। आरआईपी इन एडवांस एक यूजर ने ने पोस्ट किया, ‘अग्रिम में ओम शांती इन एडवांस।’

स्वरा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
ऐसे सभी पोस्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए, स्वरा ने सभी नफरत करने वालों को अपना ‘नफरती चिंटूस (नफरत करने वाला) बताया। उनके निधन की प्रार्थना करने वाले ट्रोलर्स के लिए हिंदी में व्यंग्यात्मक रूप से लिखा, “दोस्तों, कृपया अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। अगर मुझे कुछ हो गया तो तुम्हारी रोजी-रोटी खतरे में पड़ जाएगी। तुम अपना घर कैसे चलाओगे?”

ट्रोलर्स के बारे में क्या सोचती हैं स्वरा
अपने राजनीतिक पोस्ट के चलते स्वरा को पहले भी काफी बार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कई लोगों पर पेड ट्रोल होने का आरोप भी लगाया है। 2020 में दिए गए एक इंटरव्यू में स्वारा ने ट्रोलिंग को संबोधित करते हुए कहा था कि कभी-कभी, मुझे ये सोचकर दुख होता है कि लोग भूल गए हैं कि उस ट्विटर या इंस्टाग्राम हैंडल के पीछे एक असली इंसान है।