भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मतलब बुधवार को अहम बैठक की। इस के चलते देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। मिल रही खबर के अनुसार, कोरोना के मामलों में तेजी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी हालात एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा के लिए यह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी।
वही इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों से पता चला कि भारत में 1134 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए। मौजूदा समय में 7,026 कोरोना संक्रमितों का उपचार चल रहा है। इस के चलते 5 व्यक्तियों की मौत भी हुई। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात एवं महाराष्ट्र में एक-एक मौत की खबर है। इसके अतिरिक्त एक कोरोना संक्रमित की जान केरल में गई। देश में दैनिक सकारात्मकता 1.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 0.98 प्रतिशत आंकी गई।
वही इससे पहले 16 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेशों को पत्र लिखा था। मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल एवं कर्नाटक को पत्र लिखकर कोरोना के प्रति सतर्क रहने को बोला था। मंत्रालय ने परीक्षण, ट्रैक, उपचार, टीकाकरण एवं कोरोना से लड़ने के अनुरूप बर्ताव की रणनीति का पालन करने को कहा था। इन प्रदेशों में कोरोना मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में सरकार से फाइव फोल्ड स्ट्रैटेजी के तहत हालात पर नजर रखने एवं आवश्यक उपाय करने को बोला है। यही केरल में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। तत्पश्चात, बुधवार को राज्य सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।