Breaking News

कोरोना के योद्धाओं को सेना का अनोखा सलाम, आसमान सेलखनऊ के KGMU और PGI अस्पतालों पर हुई फूलों की बारिश

कोरोना वायरस महामारी की जंग में लोगों की जान बचाने में जुटे डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के जज्बे को सलाम करने के लिए रविवार को भारतीय सेना की तरफ से अनोखा सम्मान दिया गया. इंडियन एयरफ़ोर्स कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ के सम्मान में आसमान से फूलों की बारिश की जा रही है. साथ ही इंडियन आर्मी अस्पतालों के सामने स्पेशल धुन बजाकर उनका हौसला आफजाई में जुटी है. इसी क्रम में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और पीजीआई में भी इंडियन एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से गुलाब के फूलों की बारिश कर उनका सम्मान किया गया.

सुबह सवा 10 बजे के करीब लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ऊपर आईएएफ के दो हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी और फूलों की बारिश की इस दौरान डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इसी तरह वाराणसी में भी बीएचयू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के ऊपर भी फूलों की बारिश की गई. इसी तरह प्रदेश के अन्य शहरों मेरठ व कानपुर में भी कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया. इस दौरान कई क्विंटल फूल इन योद्धाओं पर बरसाए गए.