देश में कोरोना संकट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है, कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार शाम को निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिए दी है। बताया जा रहा है कि प्रणब मुखर्जी पिछले कई महीनों से फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे थे। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है।
आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि उनके फेफड़ों में सूजन की परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी, जिस वजह से वह सेप्टिक शॉक में चले गए थे। हालांकि इलाज के दौरान सोमवार को उन्होंने 84 वर्ष की उम्र में दम तोड़ दिया। पूर्व राष्ट्रपति की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्दांजलि दे रहे हैं।