Breaking News

कोरोना कहर: एक मिनट के अंदर ही 4 मरीजों की मौत, अस्पताल पर लगा ये आरोप

तमिलनाडु में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. यहां के वेल्लोर के एक अस्पताल में एक मिनट के भीतर ही चार मरीजों ने दम तोड़ दिया. उनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से उनके लोगों की जान गई. वहीं, कलेक्टर ने परिजनों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. दरअसल, सोमवार को वेल्लोर के एक अस्पताल में एक मिनट के भीतर ही चार मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई थी, जिससे उनका दम घुट गया और उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोमवार दोपहर 2 बजे के आसपास से ही वार्ड में ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी. इसकी शिकायत कई बार अस्पताल प्रबंधन से की, लेकिन उसके बावजूद अस्पताल के कर्मचारियों की तरफ से कुछ नहीं किया गया. परिजनों ने एक वीडियो भी दिखाया है, जिसमें अस्पताल के कर्मचारी ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक को ठीक करते दिख रहे हैं और बाद में ऑक्सीजन सिलेंडर को अस्पताल लाते दिख रहे हैं. हालांकि, जिला कलेक्टर शनमुग सुंदरम ने परिजनों के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि “उन चार मरीजों की मौत का कारण कुछ और था. इसका ऑक्सीजन सप्लाई से कुछ लेना-देना नहीं है.” उन्होंने बताया कि उस वार्ड में 121 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं, लेकिन वो सभी ठीक हैं. तमिलनाडु में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. यहां सोमवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,941 नए मामले सामने आए. 44 मरीजों की जान भी गई. तमिलनाडु में अब तक कोरोना के 10,02,392 मामले सामने आ चुके हैं और 13,157 लोगों की जान जा चुकी है. फिलहाल यहां 75,116 मरीजों का इलाज चल रहा है.