उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम होते केसों के बीच कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई है. हालांकि, प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा. 600 से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों में अभी कोरोना को लेकर सख्ती रहेगी. उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के साथ 5 दिन दुकानें खुलेगी. हालांकि नाईट कर्फ़्यू जारी रहेगा. 600 से ज्यादा एक्टिव केस वाले शहरों में किसी भी तरीके की छूट का नहीं दिए जाने का फैसला लिया गया. लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ समेत 20 शहरों में फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी. जबकि अन्य शहरों को वीकेंड लॉकडाउन की नई गाइड लाइन के साथ खोला जाएगा.
कंटेनमेंट जोन को छोड़कर प्रदेश में दुकाने सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति है. ये छूट हफ्ते में 5 दिन होगी. शनिवार रविवार व बंदी रहेगी. जिन जिलों में करोना के एक्टिव केसेस की संख्या आज 600 से अधिक है वहां पर फिलहाल कोई छूट नहीं मिलेगी.