Breaking News

केरल में प्रार्थना-सभा में 3 ब्लास्ट, एक मौत, 52 घायल:2 हजार लोग मौजूद थे; त्रिशुर में एक शख्स ने सरेंडर किया, बोला- बम मैंने ही रखे

केरल के एर्नाकुलम में रविवार को एक कन्वेंशन सेंटर में तीन धमाके हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलामासेरी में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में सुबह साढ़े 9 बजे के करीब 2 हजार लोग प्रार्थना कर रहे थे, उसी दौरान 5 मिनट के अंदर लगातार तीन धमाके हुए।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि 52 लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें 18 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। एक 6 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की हालत गंभीर है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

जेहोवाज विटनेसेस संस्थान के स्थानीय प्रवक्ता टीए श्रीकुमार ने कहा कि कन्वेंशन हॉल में 9:45 बजे प्रेयर खत्म होने के बाद पहला धमाका हॉल के बीचों-बीच हुआ। कुछ सेकेंड बाद हॉल के दोनों तरफ दो और धमाके हुए। एर्नाकुलम में जहां ब्लास्ट हुआ है, उसके आसपास बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं।

केरल के DGP शेक दरवेश साहेब ने बताया कि शुरुआती जांच में IED टिफिन बॉक्स में प्लांट किया गया था, जिसे कन्वेंशन सेंटर के अंदर रखा गया था। जांच के लिए 8 स्पेशल टीम बनाई गई है। पूरी जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।

इधर, त्रिशुर पुलिस ने बताया- एक शख्स ने कोडकारा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया है। उसका दावा है कि उसने ही कन्वेंशन सेंटर में बम रखा था। पुलिस ने उसकी पहचान नहीं बताई है।

कन्नूर पुलिस ने भी एक व्यक्ति को उसके बैग में संदिग्ध सामान मिलने के बाद हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि वह झारखंड का रहने वाला है। वह मंगलुरु से एरिकोड जा रहा था।