Breaking News

कुन्नूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना: छह और सैनिकों के शवों की हुई पहचान, सैन्य सम्मान के साथ आज अंतिम संस्कार

कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर में सवार सेना के दो और जवानों और भारतीय वायु सेना के चार जवानों के शवों की पहचान कर ली गई है। गौरतलब है कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी इसी हेलीकॉप्टर में सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि इनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दे दी गई है और अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। सैन्य सम्मान के साथ आज सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 

बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर सहित 10 और लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही एकमात्र जीवित बच पाए हैं, जिनका अभी बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है। जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया।

 

अन्य पीड़ितों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास और अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी साई तेजा शामिल थे।