मोनालिसा से अक्षरा सिंह तक देशभर में इन भोजपुरी अभिनेत्रियां की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं है. इन अभिनेत्रियों ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया और अपनी तगड़ी पहचान बनाई है. बेहतरीन एक्ट्रेसेस होने के साथ-साथ ये अभिनेत्रियां काफी पढ़ी-लिखी भी हैं.

शुरुआत करते हैं भोजपुरी क्वीन कही जाने वाली आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) से. आम्रपाली भोजपुरी की एक बड़ी और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. अगर बात उनकी एजुकेशन करें तो रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि आम्रपाली दुबे ने मुंबई के भवन्स कॉलेज से पढ़ाई की हैं, वो ग्रेजुएट हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भोजपुरी की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी ग्रेजुएट हैं. काजल ने पटना विश्वविधालय से पढ़ाई की है.

एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती से भी लोगों के बीच पॉपुलर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) पढ़ाई में भी नंबर वन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षरा ने भी ग्रेजुएशन किया है.

भोजपुरी फिल्मों में अपने बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली मोनालिसा (Monalisa) पढ़ाई के मामले में किसी से कम नहीं हैं. वो कोलकाता यूनिवर्सिटी से संस्कृत में ग्रेजुएट हैं.

अब बात करते हैं रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के एजुकेशन के बारे में. रिपोर्ट्स की मानें तो रानी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वहीं आगे फिर उन्होंने मुंबई से ही एक्टिंग में ट्रेनिंग ली है.

काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम करने वाली यामिनी सिंह (Yamini Singh) के बारे में बताया जाता है कि फिल्मों में आने से पहले वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं. हालांकि उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया.

अब बात करते हैं भोजपुरी की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शामिल निधि झा (Nidhi Jha) की. निधि मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं.