Breaking News

किसान आंदोलन से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है भारत, अलर्ट पर सेना

भारत ने साल 2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। भारत के इस कदम से पाकिस्तान की सरकार से लेकर सेना तक हिल गई थी। जहां एक तरफ पाकिस्तान ने हमेशा भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा दावा बताया है। तो वहीं, दुनियाभर में भारत के इस कदम की तारीफ हुई है लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान को भारत की सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है। जिसका कारण दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन है। पाकिस्तान का मानना है कि भारत की सरकार दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन से सबका ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर सकती है। जिस वजह से पाकिस्तान की सेना को अलर्ट पर रखा गया है।

पाकिस्तान के प्रमुख अखबर एक्सप्रेस ट्रिब्युन की ओर से इस तरह की खबर दी गई है। जिसमें दावा किया गया है कि देश की खुफिया एजेंसियों की ओर से जानकारी मिली है कि दिल्ली में किसान प्रदर्शन की वजह से भारत-पाकिस्तान की तरफ कदम उठा सकता है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की ओर से सेना के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा गया है कि, ‘भारत की हिंदुत्ववादी नरेंद्र मोदी सरकार देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों को कमजोर करने के लिए कुछ भी कर सकती है। भारत यह भी नहीं चाहता है कि सिख किसानों के नेतृत्व में हो रहे आंदोलन से खालिस्तानी आंदोलन को हवा मिले।’ अखबार की ओर से आगे लिखा गया कि एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) और भारत-पाकिस्तान वर्किंग बाउंड्री पर पाकिस्तानी सैनिकों को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है, ताकि भारत के किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जा सके।

जिओ न्यूज का दावा
पाकिस्तान के अखबार जियो न्यूज ने भी दावा किया है कि पाकिस्तान पर भारत सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। जिस वजह से पाकिस्तान की सेना को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। अखबार की ओर से बताया है कि भारत अपनी आंतरिक और बाहरी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक कर सकता है। भारत पर अल्पसंख्यकों, किसान आंदोलन और कश्मीर को लेकर बहुत ज्यादा दबाव है। भारत लद्दाख में भी चुनौतियों का सामना कर रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सैन्य कैंप पर आतंकियों के हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। इस घटना में कई आंतकियों का खात्मा किया गया था। इसी तरह पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाया गया था। जिसका बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इस एयर स्ट्राइक में कई आतंकी कैप को नष्ट कर दिया गया था।