Breaking News

किसानों के खाते में आए 20 हजार करोड़ रुपए, मोदी ने जारी की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने करीब 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) की 18वीं किस्त भी जारी की। इससे पहले पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वाशिम पहुंचे। यहां उन्होंने जगदंबा माता मंदिर, पोहरादेवी में दर्शन पूजा-अर्चना की। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक किसानों को केंद्र सरकार की ओर से कुल 3.45 लाख करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं।

पिछली 17वीं किस्त 18 जून को पीएम मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से रिलीज की थी। दरअसल इस योजना का उद्देश्य किसानों की आर्थिक मदद कर उन्हें खेतीबाड़ी के लिए आवश्यक साधन उपलब्ध कराना है, जिससे उनकी आय में सुधार हो सके। पिछली बार 18 जून 2024 को 9.25 करोड़ किसानों को ये राशि मिली थी, यानी इस बार लगभग 25 लाख नए किसान भी लाभार्थियों में शामिल हुए हैं।