पीएम नरेंद्र मोदी यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन यहां एक तरह से चुनावी बिगुल भी फूंकते दिखते। उन्होंने अपने भाषण में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि वह वोटों के डर से मेरे बगल में खड़े होने से भी डरते थे। इसके साथ ही उन्होंने सुल्तानपुर जिले के ही रहने वाले कांग्रेस के पूर्व सीएम श्रीपति मिश्र के अपमान का भी जिक्र कर दिया। इस मौके पर श्रीपति मिश्र का नाम लेना अप्रत्याशित था, लेकिन कांग्रेस और सपा को परिवारवादी बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके अपमान का मुद्दा उठाया। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस तरह से यूपी की राजनीति में ब्राह्मण कार्ड खेल गए।
सुल्तानपुर यूपी के अवध क्षेत्र में आता है और इस इलाके में श्रीपति मिश्र का दबदबा रहा करता था। इसके अलावा सुल्तानपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, बस्ती, गोंडा समेत अवध के बड़े इलाके में ब्राह्मणों की अच्छी खासी आबादी है। ऐसे में श्रीपति मिश्र के अपमान का जिक्र कर एक तरफ पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला तो वहीं ब्राह्मण बिरादरी को साधने की भी कोशिश की।
श्रीपति मिश्र का जन्म सुल्तानपुर के ही शेषपुर गांव में 20 जनवरी, 1924 को हुआ था। कानून की पढ़ाई करने वाले मिश्र की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट नौकरी लगी थी, लेकिन इस्तीफा देकर उन्होंने प्रधानी का चुनाव लड़ लिया था। इसके बाद भी वह वकील के तौर पर काम करते रहे और प्रधानी भी जारी रही। इसी दौरान उनका कांग्रेस से संपर्क होता है और 1962 का विधानसभा चुनाव वह लड़ जाते हैं और उसमें जीतकर विधायक बनते हैं। वह लगातार दो बार विधायक बने और फिर 1969 में कांग्रेस के ही टिकट पर सुल्तानपुर सीट से जीतकर सांसद बन गए थे। हालांकि उनका झुकाव इस दौरान चौधरी चरण सिंह की ओर हुआ और वह 18 फरवरी 1970 से एक अक्टूबर 1970 तक चौधरी चरण सिंह की सरकार में मंत्री बने।