आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की कि 25 लाख रुपये तक के लीव इनकैशमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इससे कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा।
दरअसल पहले छुट्टी कराने पर भारी भरकम टैक्स अदा करना पड़ता था लेकिन आज बजट में किए गए इस प्रावधान से कर्मचारियों को काफी राहत मिली है। वहीं, स्टार्ट-अप के आयकर को बढ़ावा देने के लिए एक साल के लिए बढ़ाया गया और बजट में रक्षा मंत्रालय के लिए 5.94 लाख करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। इसके साथ-साथ जेल में बंद गरीब कैदियों को जुर्माने और जमानत राशि के लिए जरूरी वित्तीय मदद की जाएगी। कपड़े और कृषि को छोड़कर अन्य वस्तुओं पर आयात शुल्क की मूल दर घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया गया है जोकि पहले 21 प्रतिशत थी।