उदयपुर में मारे गए टेलर कन्हैया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया की गर्दन को धारदार हथियार से रेतकर अलग कर दिया गया था. आज तक की खबर के मुताबिक शरीर पर 26 वार किए गए थे और 13 जगह काटे जाने के निशान भी मिले हैं. मंगलवार दोपहर दुकान में कपड़ों का नाप देने के बहाने आए मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी थी. बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कल की जो उदयपुर में घटना हुई है एक आतंकी हमले में कन्हैया लाल की गर्दन काट दी गई, निर्मम हत्या कर दी गई.
पूरे देश में रोष है, और सुरक्षा की चिंता भी है. बीजेपी सबसे शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करती है. पूरा देश और बीजेपी कन्हैया लाल के परिवार के साथ है. राजस्थान सरकार ने पिछले साढ़े 3 साल में जो कार्यवाही की है इस घटना के लिए पूरी तरफ वो जिम्मेदार हैं. इन संगठनों के साथ राजस्थान सरकार ने हमेशा नरमी बरती. इसी घटना में पहले कन्हैया लाल की गिरफ्तारी हुई. बाद में उसको जब धमकी मिली तो उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी लेकिन उसको सुरक्षा नहीं दी गई.
राज्यवर्धन राठौर ने कहा, राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्या कह रहे हैं. जब कोई हत्या करते वक्त वीडियो बनाता है और उसे जारी करता है ये किसी जमीनी विवाद में नहीं होता. ये हत्याकांड नही आतंकी हमला है. ये देश और समाज को आतंकित करने की घटना है. ये पहली घटना नही है. बूंदी की घटना में मौलाना के गर्दन काटने की बात करने का वीडियो आता है, उसमें पुलिस भी दिख रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.