Breaking News

कद में छोटी दिखने वाली शिखा से मिले पीएम मोदी, कर दिया ये वादा!

वाराणसी में काशी कॉरिडोर के भव्य कार्यक्रम का गवाह यूं तो पूरा देश बना, लेकिन कई लोगों को प्रत्यक्ष वहां मौजूद होने का मौका भी मिला, जिसमें शिखा रस्तोगी भी थीं. काशी के सिगरा की रहने वाली शिखा जन्म से ही दिव्यांग हैं. उनकी हड्डियों का विकास नहीं हो सका, लेकिन उनके हौसले बहुत बुलंद है. कद में छोटी दिखने वाली शिखा के इरादे इतने मज़बूत की चट्टान भी कमज़ोर नज़र आएं. शिखा 40 साल की हैं. उन्होंने 10वीं तक घर पर ही पढ़ाई की. वो बताती हैं कि पहले वो लोग जहां रहते थे, वहां ज़्यादा सुविधा नहीं होने के चलते घर पर ट्यूशन के ज़रिए पढ़ाई की. शिखा को डान्स का बहुत शौक़ है. साथ ही घर की साफ-सफाई सजावट करना ज्यादा पसंद है. इतना ही नहीं शिखा दूसरों को भी डांस सिखाती हैं.

इसके अलावा शिखा रस्तोगी टिकटॉक की दुनिया में भी धूम मचा चुकी है. शिखा की मां बीना रस्तोगी उनकी सबसे बड़ी शक्ति बनीं. मां बताती हैं कि शिखा की इस पैदाइशी परेशानी को देखकर एक बार को वो घबरा गईं, उसके भविष्य की चिंता में रोईं भी लेकिन बाद में उसे आत्मनिर्भर और मज़बूत बनाने की ठान ली. काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान शिखा रस्तोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पीएम मोदी की तरफ से शिखा को काशी कॉरिडोर में एक दुकान देने का वादा किया गया है. शिखा का परिवार भी चाहता है कि वह आत्मनिर्भर बने और आर्थिक रूप से सशक्त बने.