Breaking News

कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच भी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी

गाज़ीपुर (दिल्ली-यूपी) बॉर्डर पर ठंड और बारिश हो रही है लेकिन इस बीच भी किसान अपनी जगह से हिले नहीं है। इस बीच भी किसानों के द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। आज किसानों के आंदोलन का 39वा दिन है। आप जानते ही होंगे आज दिल्ली में सर्द हवाएं और बारिश हो रही है और इसने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मुश्किलें बढ़ने के बावजूद किसान अपनी उम्मीद नहीं छोड़ रहे हैं। अब भी प्रदर्शनकारियों का यही कहना है कि, ‘वह ऐसे कठोर मौसम में सड़कों पर रह रहे हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार हमारी मांगों को मान लेगी।’

एक प्रदर्शनकारी का कहना है कि, ‘तिरपाल और जो कुछ भी हम लेकर आए हैं उसी से ठंड और बारिश से अपना बचाव कर रहे हैं।’ आज ही गाज़ीपुर बॉर्डर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल पर हुए जलभराव को साफ करते दिखाई दे रहे हैं। जी दरअसल बारिश की वजह से उनके टेंट, कपड़े, ट्रॉली पर बने अस्थाई रैन बसेरे भी भीग चुके हैं और बारिश से खुद को बचाने के लिए कुछ किसान टेंट के नीचे पहुंचे तो कुछ ट्रॉली के नीचे छुपे हुए नजर आए। वैसे आपको पता ही होगा कि बीते दिनों ही किसान संगठनों ने सरकार के साथ अगले दौर की वार्ता से पहले ‘अल्टीमेटम’ जारी किया था।

उसमे कहा गया था कि, ‘अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 26 जनवरी को जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा, तब दिल्ली की ओर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी।’ इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि ‘अब ‘निर्णायक’ कार्रवाई की घड़ी आ गई है क्योंकि सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी देने की उनकी मांगों पर अब तक ध्यान नहीं दिया है।’