Breaking News

ओवैसी बोले- ‘इंसाफ़ की जीत होगी’ कहना जुर्म नहीं, झूठा आरोप लगाया जा रहा

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कानपुर में एक भाषण दिया था, जिसे लेकर सियायत जमकर हुई थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. अब इस मामले में ओवैसी ने कहा कि ‘इंसाफ़ की जीत होगी’. ये बात बोलना कोई जुर्म नहीं है. कानपुर में दिए गए भाषण के बाद जो बखेड़ा खड़ा हुआ है उसे लेकर ओवैसी ने कहा कि 45 मिनट की तक़रीर में से 45 सेकंड काट कर मुझ पर झूठा इल्ज़ाम लगाया जा रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि इंसाफ की जीत होगी, ये कहना कोई जुर्म नहीं है.

12 दिसंबर के इस वीडियो में ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कानपुर में हुई अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा था कि यहां मुस्लिमों की हत्याएं और उत्पीड़न हुआ है. ओवैसी ने आगे पुलिस को चेतवानी देते हुए कहा था कि ध्यान रखो कि हमेशा योगी सीएम नहीं रहेंगे, मोदी पीएम नहीं रहेंगे. ओवैसी आगे कहते हैं, ‘हम मुसलमान वक्त से मजबूर जरूर हैं लेकिन कोई इसको भूलेगा नहीं. समय बदलेगा, तब तुमको (पुलिस) कौन बचाएगा. जब योगी मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में रहने जाएंगे तब तुम्हें कौन बचाएगा.