Breaking News

ऑस्ट्रेलिया के सामने भी फुस्स हुई पाकिस्तान टीम, बाबर की आतिशी पारी बेकार

पाकिस्तान (Pakistan)ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia)के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 वार्मअप (warm up)मैच 14 रन से गंवा दिया। यह मैच हैदराबाद (Hyderabad)के राजीव गांधी स्टेडियम (stadium)में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 47.4 ओवर में 337 पर सिमट गई। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप से पहले दो बार फजीहत कराई है। पाकिस्तान को अपने पहले वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी टीमों को दो-दो प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका दिया गया। भारत के दोनों मैच बारिश की भेंट चढ़ गए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में छठे नंबर पर उतरे बाबर आजम ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 59 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 90 रन की आतिशी पारी खेली। बाबर खुद रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद का बल्ला चला। इफ्तिखार ने 85 गेंदों में 83 रन बटोरे। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए। मोहम्मद नवाज ने 42 गेंदों में 6 चौकों और एक सिक्स के जरिए 50 रन जुटाए। पाकिस्तान टीम 41वें ओवर तक 292/6 के स्कोर पर थी लेकिन उसके बाद पारी लड़खड़ा गई। नवाज 47वें ओवर में आउट हुए। उसामा मीर (15) और हसन अली (17) कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुसेन ने तीन जबकि कप्तान पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 351 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (48) और मार्श ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। स्टीव स्मिथ (27) बड़ी पारी नहीं खेल सके। लाबुशेन (40) अर्धशतक चूक गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 71 गेंदों में 77 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 6 सिक्स ठोके। कैमरून ग्रीन 40 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश इंग्लिस ने 39 गेंदों में 48 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से उसामा मीर ने दो शिकार किए। हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम, शादाब और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। बता दें कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को भारत के विरुद्ध पहला मैच खेलेगा।ऑस्ट्रेलिया के सामने भी फुस्स हुई पाकिस्तान टीम, बाबर की आतिशी पारी बेकार