Breaking News

एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग ने पकड़ा 21 लाख का सोना, सिंगापुर-दुबई से आए यात्रियों से हुई जब्ती

एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने त्रिची एयरपोर्ट पर एक पुरुष यात्री से 120 ग्राम सोने की चेन बरामद की है। बता दें कि यात्री अपनी गुदा में छिपाकर यह चेन भारत लाया था लेकिन एयर इंटेलीजेंस यूनिट की नजरों से बच नहीं सका। आरोपी यात्री दुबई से गुरुवार को लौटा था। एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान एयर इंटेलीजेंस यूनिट को उस पर कुछ शक हुआ, जिसके बाद उसकी सघनता से जांच की गई। जांच में उसकी गुदा से 24 कैरेट सोने की 120 ग्राम वजनी सोने की चेन बरामद हुई। इस चेन की कीमत करीब छह लाख रुपए है।

त्रिची एयरपोर्ट पर ही एक अन्य मामले में एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने एक अन्य यात्री से 279 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद हुआ है। 24 कैरेट के इस सोने की कीमत करीब 15 लाख रुपए है। आरोपी यात्री सिंगापुर से तमिलनाडु के त्रिची एयरपोर्ट पहुंचा था। जहां जांच के बाद आरोपी के पास से सोना बरामद हुआ। फिलहाल दोनों यात्रियों को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है।