हमेशा की तरह इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की नीलामी में कई युवा खिलाडि़यों ने इस बार भी अपनी कीमत से चौंका दिया. इसमें भारतीय खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) का नाम सबसे आगे रहा. गौतम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने साथ जोड़ा. मगर कमाल की बात ये नहीं थी कि गौतम को कोई खरीदार मिला, बल्कि करिश्मा तो ये था कि गौतम को महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) की टीम ने रिकॉर्ड 9.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में अपने साथ जोड़ा. और हैरानी का ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता. बात तो ये भी चौंकाने वाली है कि गौतम का बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपये था. खैर जो भी हो, चेन्नई के इस दांव ने गौतम को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर बना दिया.
गौतम के प्रोफेशनल करियर की शुरुआत तब हुई जब उन्हें बैंगलोर में अंडर15 जोनल टूर्नामेंट के लिए चुना गया. यहां वो सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज रहे. उन्होंने नवंबर 2012 में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. बंगाल के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने दो विकेट लिए. 2016 के रणजी सीजन में उन्होंने दिल्ली और असम के खिलाफ लगातार मैचों में पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए. इनमें 108 रन देकर 7 विकेट का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी मौजूद है. फरवरी 2017 में आईपीएल नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. इसके बाद जनवरी 2018 में गौतम राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा बने.
टी20 मैच में शतक और 8 विकेट
मगर जिस मैच में गौतम ने धमाल मचाया वो खेला गया 23 अगस्त 2019 को. कर्नाटक प्रीमियर लीग के इस मैच में बेल्लारी टस्कर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने शिवामोगा लायंस के खिलाफ पहले सिर्फ 56 गेंदों पर 134 रन ठोक दिए. इसके बाद महज 15 रन देकर आठ विकेट भी हासिल किए. इसके बाद अक्टूबर 2019 में उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए भारत की बी टीम में जगह दी गई. जनवरी 2021 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम के पांच नेट बॉलर्स के दल में जगह मिली. और अब उन्हें खुशखबरी मिली आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड प्लेयर बनने की.
कृष्णप्पा गौतम का प्रोफाइल
32 साल के कृष्णप्पा गौतम की बात करें तो उन्होंने 42 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 20.09 की औसत से 1045 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने 45 लिस्ट ए मैचों में 22 की औसत से 530 रन बनाए. यहां उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला. गौतम के नाम 62 टी20 मैचों में 15.63 की औसत और 159.24 के औसत से 594 रन बनाए हैं. फटाफट प्रारूप में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं. बतौर गेंदबाज गौतम ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 166, लिस्ट ए मैचों में 67 और टी20 प्रारूप में 41 विकेट हासिल किए हैं.