Breaking News

एनडीए गवर्नमेंट के पतन की शुरुआत की रैली है महंगाई हटाओ – सीएम अशोक गहलोत

कांग्रेस (Congress) की 12 दिसंबर को जयपुर (Jaipur) में होने वाली महंगाई हटाओ रैली (Remove inflation rally) को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) का कहना है कि यह एनडीए गवर्नमेंट (NDA government) के पतन की शुरुआत की रैली है (Beginning of Downfall Rally) ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि पूरे प्रदेश के अंदर कार्यकर्ताओं में उत्साह है और मुद्दा इतना बड़ा है, महंगाई का मुद्दा अपने आप में इतना बड़ा मुद्दा है कि पूरे देशवासी ग्रसित हैं महंगाई से, भारत सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है, भयंकर महंगाई की मार है, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ में हर चीज की चाहे वो कंज्यूमर आइटम हों, चाहे रसोई के आइटम हों, चाहे वो रियल एस्टेट के लिए सीमेंट-लोहे की बात हो, सब जगह महंगाई इतनी भयंकर हो गई है कि लोग त्रस्त हैं। इसलिए स्वाभाविक है कि जब मुद्दा वो बनता है जो पब्लिक के ज़ेहन में पहले से ही है, तो उसे रिस्पॉन्स मिलता है।

गहलोत ने कहा कि आज पूरे प्रदेश से और प्रदेश के बाहर से भी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रिस्पॉन्स मिल रहा है, कल आप देखेंगे कि लोग बहुत उत्साह के साथ में जयपुर में प्रवेश करेंगे और रैली का आयोजन होगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि एक मैसेज जाएगा पूरे देश के अंदर और मैंने उस दिन भी कहा कि एनडीए गवर्नमेंट के पतन की शुरुआत की रैली कल होगी। अगला चुनाव हम कैसे जीतें, उसकी शुरुआत की रैली भी कल ही होगी।