Breaking News

एक लड़की के कारण बिकेगी 7000 करोड़ की Bisleri, टाटा से होने वाली है डील

करीब तीन दशक पुरानी अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी बिसेलरी ( Bisleri) बिकने जा रही है। थम्सअप ( Thums Up), गोल्ड स्पॉट ( Gold Spot), लिम्का ( Limca) सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी बिसेलरी को टाटा समूह (Tata) खरीदने जा रही है। ये डील करीब 6000-7000 करोड़ में होने वाली है।डील के तहत वर्तमान मैनेजमेंट दो साल तक जारी रहेगा। 82 साल के Bisleri चेयरमैन रमेश जे चौहान का हाल के दिनों में खराब स्वास्थ्य रहा है और उनका कहना है कि बिसलेरी को विस्तार के अगले स्तर पर ले जाने के लिए उनके पास उत्तराधिकारी नहीं है।

चौहान ने कहा, बेटी जयंती कारोबार में ज्यादा दिलचस्पी नहीं रखती। इसलिए उन्होंने कंपनी बेचने के बारे में सोचा। बिसलेरी भारत की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी है। टाटा के हाथों में बिसेलरी की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला करते हुए रमेश जे चौहान ने कहा कि कंपनी को बेचने का फैसला बहुत की कष्टकारी है, लेकिन मैं जानता हूं कि Tata उनकी कंपनी का अच्छे से ख्याल रखेगी। मुझे टाटा का वर्क कल्चर पसंद है। मैं जानता हूं कि टाटा इस कंपनी का अच्छे से ख्याल रखेगी।