Breaking News

उफनती नदी के बीचों-बीच फंसी यात्रियों से भरी बस, मदद के लिए मच गई चीक-पुकार

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। ताजा मामला हरिद्वार के श्यामपुर क्षेत्र से सामने आया है जहां कोटा वाली नदी में 50 से ज्यादा यात्रियों से भरी बस नदी में बहने से बच गई। भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था। नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से बस ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिस कारण बस नदी में बहने लगी।

उफनती नदी के बीच बस नदी के गड्ढे में फस गई। बस के नदी में फंसते यात्रियों की मदद को चीख-पुकार निकलने लगी थी। कंट्रोल रूम को सूचना देनो पर आनन-फानन क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। बस रुपड़िया डिपो की थी और हरिद्वार की ओर आ रही थी।उधर, उत्तराखंड में बारिश के बाद 250 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है।

कालीमाटी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण आए पानी और मलबे से गैरसैंण नगर से पांच किमी दूर कालीमाटी टीस्टेट के करीब एक स्कबर बहने से नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे बाधित हो गया है। जिससे ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का सीधा सड़क संपर्क कर्णप्रयाग, जिला मुख्यालय गोपेश्वर और देहरादून के कट गया है। नाला गहरा होने के कारण हाईवे खुलने में अभी समय लग सकता है। इस क्षेत्र से कर्णप्रयाग की ओर जाने के लिए यही एक मात्र सड़क है।